मीठी यादें देकर सम्पन्न हुआ दो रोजा,तीसरा स्वर्गीय सतीश सूद मेमोरियल ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट।

मीठी यादें देकर सम्पन्न हुआ दो रोजा,तीसरा स्वर्गीय सतीश सूद मेमोरियल ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट।

मोगा -पंजाब (हरपाल सहारन) 28 अप्रैल 2025
आज कंज्यूमर राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के पंजाब प्रधान पंकज सूद ने बताया के मोगा के टाऊन हाल में स्थित स्वर्गीय ओलिपियन बलबीर सिंह बैडमिंटन स्टेडियम में दो रोजा,तीसरा सतीश सूद यादगारी बैडमिंटन टूर्नामेंट करवाया गया,साल देर साल इस टूर्नामेंट की ख्याति पंजाब के सभी बैडमिंटन खिलाड़ियों में हो गई है और पूरे पंजाब भर से 150 के करीब खिलाड़ियों ने अंडर 15 लड़के/ लड़कियां ,अंडर 19 लड़के और ओपन डबल्स के मैचों में शिरकत की,पहले दिन टूर्नामेंट का शुभारंभ बीजेपी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सीमांत गर्ग और कांग्रेस के मोगा हल्का इंचार्ज मालविका सूद ने किया और उन्होंने आए सभी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में भागीदारी के सर्टिफिकेट प्रदान किए मैचों के समापन पर मुख्य अतिथि के तौर पर हर साल की तरह मोगा के एम एल ए मैडम अमन अरोरा अपनी टीम के साथ पहुंचे,उन्होंने सी आर ओ पंजाब के खेलो के प्रति जज्बे की तारीफ की और कहा के बच्चों को खेलो की तरफ लेकर जाना भी सरकार की युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम का हिस्सा है,एम एल ए अमन अरोरा जी ने मोगा के बैडमिंटन प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा के ओलंपियन बलबीर सिंह बैडमिंटन स्टेडियम 1975 में बना था,और साल 1997 में इसकी रेनोवेशन की गई थी,और अब यह स्टेडियम मोगा के ऐतिहासिक धरोहर की तरह है,और में मोगा की एम एल ए होते हुए इसकी रखरखाव की जिम्मेदारी उठाते हुए मान महसूस करूंगी और जल्द ही स्टेडियम की छत और लड़कियों और लड़कों के रिटायरिंग रूम की रिपेयर के हुकम जारी करके जल्द से जल्द मोगा के बैडमिंटन खेल प्रेमियों को तोहफा दिया जाएगा,मैडम एम एल ए ने वहां पर बच्चों की खेल एकेडमी चलाने वाले पंजाब मसीह और उनकी पत्नी नरेंद्र और उनके दोनों बच्चों का बैडमिंटन खेल की तरफ जज्बा देखकर उनकी तारीफ की,इस मौके पर मोगा के खेल प्रेमी और समाज सेवी संजीव सैनी साहिब, बब्बी ठेकेदार साहिब,तुषार गोयल,जगदीप जैमलवाला,खोसा साहिब,आदि को सम्मानित किया गया
सी आर ओ पंजाब की टीम की तरफ से पहले दिन आए डॉक्टर सीमांत गर्ग और मालविका सूद को और दूसरे दिन आए कांग्रेस पंजाब के सेक्रेटरी मंजीत मान एवम् उनकी धर्मपत्नी अमन मान काउंसलर को सम्मानित किया गया,
सी आर ओ पंजाब के प्रधान पंकज सूद और मसीह बैडमिंटन एकेडमी की तरफ से एम एल ए मोगा मैडम अमन अरोरा का स्टेडियम के रिपेयर वर्क का काम शुरू करवाने का आश्वासन देने पर सभी खेल प्रेमियों की तरफ से धन्यवाद किया गया और समूह खेल प्रेमियों की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया
इसके उपरांत एम एल ए अमन अरोरा जी ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी और नगद इनाम राशि आबंटित की जिसमें लड़के अंडर 15 में लुधियाना के तनुश पराशर ने पहला इनाम,दूसरा इनाम मोगा इयान मित्तल लड़कियां अंडर 15 में पहला इनाम जपलीन कौर फिरोजपुर,दूसरा इनाम जेनिफर मोगा लड़के अंडर 19 में पहला इनाम दीपनेश फतेहगढ़ साहिब,दूसरा हरकीरत पटियाला ओपन मेन डबल्स में पहला इनाम मोगा के परविंदर और खुशप्रीत सिंह दूसरा इनाम लुधियाना के वैभव और हर्ष बावा को मिला
इसके उपरांत सी आर ओ पंजाब टीम ने इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में सहायता करने वाले प्रायोजकों को सम्मानित करते हुए उनका धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *