मिड डे मील कुक और दर्जा-4 कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर निकाला थाली बजाओ रोष मार्च।

मिड डे मील कुक और दर्जा-4 कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर निकाला थाली बजाओ रोष मार्च।

मोगा, 27 अप्रैल 2025:( हरपाल सहारन )
पंजाब में मिड डे मील कुक यूनियन और दर्जा-4 कर्मचारी यूनियन ने अपनी वर्षों से लंबित मांगों को लेकर आज मोगा में ज़िला स्तरीय ‘थाली बजाओ, सोई सरकार जगाओ’ नामक विशाल रोष मार्च का आयोजन किया।

इस मार्च की अगुवाई मिड डे मील कुक यूनियन पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष करम चंद चंडालिया, ज़िला अध्यक्ष बीबी कमलजीत कौर मद्धोके, क्रांतिकारी भट्ठा मज़दूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार शर्मा और ज़िला अध्यक्ष सतपाल सिंह भागीके ने की।

यह रोष मार्च नेचर पार्क से शुरू होकर मुख्य बाज़ार, पुरानी कचहरी रोड, जी.टी. रोड बस स्टैंड होते हुए मुख्य चौक पर जाकर समाप्त हुआ। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में थालियां बजाकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी की और अपनी मांगों को लेकर रोष जताया।

प्रमुख मांगे

रोष मार्च के दौरान मिड डे मील कुक यूनियन पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष करम चंद चंडालिया ने बताया कि पंजाब में लगभग 44,538 मिड डे मील कुक केवल ₹3,000 मासिक वेतन (यानि ₹100 प्रतिदिन) पर 16 लाख बच्चों के लिए स्कूलों में भोजन पकाने का कार्य कर रही हैं। जबकि उन्हें प्रतिदिन 8 घंटे ड्यूटी करनी पड़ती है।

चंडालिया ने बताया कि 2022 विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद कुक का वेतन दोगुना किया जाएगा, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं।

यूनियन ने सरकार को 30 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया है। अगर वेतन वृद्धि की मांग नहीं मानी गई, तो 1 मई मजदूर दिवस से सभी मिड डे मील कुक हड़ताल पर चली जाएंगी और स्कूलों में दोपहर का खाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *