समाज सेवा सोसाइटी मोगा ने किया अज्ञात प्रवासी व्यक्ति का अंतिम संस्कार।
मोगा, 28 अप्रैल 2025:(हरपाल सिंह सहारन)
पिछले दिनों थाना बाघा पुराना के अधीन पुलिस चौकी नथूवाला गरबी क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक घटना सामने आई। गाँव माहला खुर्द बस स्टैंड के पास खेतों में बह रहे गंदे नाले में एक प्रवासी व्यक्ति ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही ए.एस.आई. गुरप्रीत सिंह, थाना इंचार्ज माहला खुर्द ने समाज सेवा सोसाइटी मोगा को सूचित किया। सोसाइटी की इमरजेंसी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद मृतक के शव को पेड़ से नीचे उतारा गया। शव की हालत बेहद खराब थी और उस पर कीड़े लग चुके थे।
समाज सेवा सोसाइटी के सदस्यों ने इस अज्ञात मृतक के शव को अपनी गाड़ी द्वारा मोगा सिविल अस्पताल की मोर्चरी में 72 घंटे के लिए रखवाया।
आज दिनांक 28 अप्रैल 2025 को 72 घंटे बीत जाने के बावजूद मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस प्रशासन नथूवाला गरबी की ओर से पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार की अनुमति दी गई।
समाज सेवा सोसाइटी मोगा ने हमेशा की तरह इस लावारिस मृतक का अंतिम संस्कार प्रोफेसर राणा सूद जी के सहयोग से पूरे सम्मान के साथ किया।
समाज सेवा सोसाइटी मोगा 24 घंटे समाज सेवा में तत्पर है।
—
