पंजाब एंड सिंध बैंक के शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार को मिला राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम सम्मान
**ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवा प्रदान करने का यही जज़्बा हमारी सफलता की असली ताकत है–सुरेश कुमार ( शाखा प्रबंधक )
**ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण और बेहतरीन सेवाओं के कारण पंजाब एंड सिंध बैंक की छवि और अधिक उज्ज्वल हुई है–सुरेश कुमार ( शाखा प्रबंधक )
नई दिल्ली, 03 नवंबर ( प्रोफेसर अवतार सिंह ):-पंजाब एंड सिंध बैंक vivekanand school , delhi 1 zone के शाखा प्रबंधक श्री सुरेश कुमार को बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री स्वरूप कुमार साहा द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान संपूर्ण भारत स्तर पर सर्वाधिक डिजिटल ऋण (Digital Loan) स्वीकृत करने के लिए प्रदान किया गया है।

यह सम्मान होटल हयात रीजेंसी, नई दिल्ली में आयोजित ज़ोनल मैनेजर कॉन्फ़्रेंस के दौरान प्रदान किया गया। इस अवसर पर दिल्ली-1 ज़ोन की ज़ोनल मैनेजर सुश्री विन्नी माखीजा ने श्री सुरेश कुमार और विवेकानंद स्कूल शाखा की टीम को उनके उत्कृष्ट कार्य और मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया।
पुरस्कार प्राप्त करने के बाद शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार का स्वागत शाखा के ग्राहकों और स्टाफ द्वारा गर्मजोशी से किया गया। इस अवसर पर श्री सुरेश कुमार ने कहा कि “यह उपलब्धि पूरी टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। हमारी शाखा की सहकर्मी सुश्री शैली, सुश्री ज्योति कुमारी, सुश्री संजू चौधरी और श्री गौरव सहित पूरे स्टाफ ने मिलकर निरंतर मेहनत की है। ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवा प्रदान करने का यही जज़्बा हमारी सफलता की असली ताकत है। उन्होंने आगे कहा कि ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण और बेहतरीन सेवाओं के कारण शाखा तथा पंजाब एंड सिंध बैंक की छवि और अधिक उज्ज्वल हुई है।
यह उपलब्धि भारत सरकार के “डिजिटल इंडिया मिशन” का समर्थन करती है, जिसका उद्देश्य देश में डिजिटल सशक्तिकरण, पेपरलेस प्रशासन और प्रौद्योगिकी आधारित बैंकिंग सेवाओं को बढ़ावा देना है।डिजिटल ऋण स्वीकृति में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर पंजाब एंड सिंध बैंक की विवेकानंद स्कूल शाखा ने भारत को डिजिटली सशक्त अर्थव्यवस्था बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
