‘ऑपरेशन महादेव’ में सेना ने पहलगाम हमले के तीनों आतंकी मार गिराए



(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली,जम्मू-कश्मीर में सोमवार को सेना ने ‘ऑपरेशन महादेव’ में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया। यह तीनों वही आतंकी है जिन्होंने पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों को की धर्म पूछकर कर हत्या कर दी थी। गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में चर्चा के दौरान बताया कि पहलगाम हमले के दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहलगाम में बेगुनाह पर्यटकों को मारने वालों व उनके आकाओं को जमींदोज करने का ऐलान किया था। शाह ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद उनकी सुरक्षा बलों के साथ बैठक के बाद सुनिश्चित किया गया कि किसी भी स्थिति में ये आतंकी बार्डर पार करके पाकिस्तान नही जाने चाहिए । आईबी ने अथक प्रयास के बाद आतंकियों की लोकेशन दाचीगाम के जंगलों में खोज निकाली। जिसके बाद सुरक्षा बल व सेना अलर्ट हो गये और आतंकियों को खोजने के लिए ‘ऑपरेशन महादेव’ शुरू किया। जिसमें सेना को सफलता मिली और आतंकियों से मुठभेड़ में तीनों आतंकी मारे गये। मारे गये तीनों आतंकी सूलेमान उर्फ फैजल जट (लश्अकर-ए-तैयबा का कमांडर) व अन्य मारे गये दोनों आतंकी हमजा आफगानी और जिब्रान भी ए-ग्रेड के आतंकी थे। तीनों आतंकियों की पहचान के बाद इनके पाकिस्तानी होने की कई स्तरों से जांच की गई। और इनसे बरामद हथियारों की चंडीगढ़ फोरेंसिक में स्पष्ट हो गया कि पहलगाम में मिले कारतूसों के खोखे और हथियारों की टेस्ट फायरिंग समान पाये गये। इनसे मिली पाकिस्तान निर्मित चॉकलेट ,दो आतंकियों के पास पाकिस्तानी मतदाता पहचान पत्र व अन्य सामान से मारे गये तीनों आतंकियों के पाकिस्तानी होने की पुष्टि होती है।
——————————————————
