बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म का प्रयास, पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

(जिला ब्यूरो कार्यालय)
मेरठ (उत्तर प्रदेश), घर के सामने खेल रही बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी भीड़ ने पकड़ कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र श्यामनगर निवासी मुसब्बिर ने शुक्रवार दोपहर वेदव्यास पुरी में घर के सामने खेल रही बच्ची चोकलेट का लालच देकर अगवा कर लिया। और खंड़र पड़े आस्था अपार्टमेंट में ले गया। वहां चौकीदार ने शक होने पर आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंच कर भीड़ ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा की। सूचना कर पुलिस को बुलाकर आरोपी सौंप दिया। इंस्पेक्टर अरुण मिश्रा ने बताया कि बच्ची इंचौली थाना क्षेत्र गांव की रहने वाली है । बच्ची की मां उसे लेकर अपने मायके वेदव्यास पुरी आई हुई थी । सुभारती के सामने वेदव्यास पुरी में घर के सामने बच्ची को अकेली देख आरोपी ने चाॅकलेट का लालच देकर उसे अपनी स्कुटी पर बैठा लिया और आस्था अपार्टमेंट में लेजा कर दुष्कर्म का प्रयास किया। वहां चौकीदार ने आरोपी को देख लिया और आस-पास के लोगों को बुलाकर आरोपी पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट, अपहरण और दुष्कर्म के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ————————————————
