सिटी बस ने सड़क पार कर रही छात्रा को कुचला, मौत

सिटी बस ने सड़क पार कर रही छात्रा को कुचला, मौत

बेलगाम वाहनों का देहात व शहर की सड़कों पर कहर

(जिला ब्यूरो कार्यालय)

मेरठ(उत्तर प्रदेश), कस्बा दौराला निवासी छात्रा की जीरोमाइल पर इलैक्ट्रिक बस ने टक्कर मारते हुए कुचल दिया। जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।              कस्बा दौराला निवासी इन्द्रपाल की चार बेटियां व एक बेटा है। उनकी दो बेटियां मनीषा व श्रुति अर्जी डिग्री कॉलेज में बीए की छात्रा है। दोनों बहनें रोज एक साथ कालेज आती थी। शुक्रवार सुबह दोनों बहनें दौराला से आकर टैंपों से बेगमपुल जीरोमाइल पर उतर कर सड़क पार कर रही थी तभी अचानक तेज स्पीड से आरसी इलैक्ट्रिक सिटी बस ने मनीषा को टक्कर मारी और काफी दूर तक घसीटती ले गई ,बस चालक अरविंद काजीपुर ने सबको नही रोका ,जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। अपनी बहन के शव को देख कर श्रुति का रो-रोकर बुरा हाल था। वह दोनों बहनें एक साथ थी वह समझ नही पा रही थी कि उसकी बहन मनीषा बस की चपेट किस प्रकार आ गई। बस चालक मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गया। घटना के समय वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना लालकुर्ती पुलिस व एसपी यातायात ने क्रेन मंगाकर छात्रा को बस नीचे निकलवाया।                                     एसपी यातायात राघवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि इलैक्ट्रिक सिटी बस व रोड़वेज बस चालकों के संचालन की लापरवाही के बारे में रोड़वेज के आर एम को पत्र लिखकर सूचित किया जायेगा। आरोपी सिटी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। और यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए पुलिस को और अधिक सक्रिय किया जायेगा। जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

—————————————————

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *