पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

(जिला ब्यूरो कार्यालय)
मेरठ (उत्तर प्रदेश), अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगों अलाउद्दीन व उसके साथी सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शहर के न्यू इस्लाम नगर निवासी शहजाद पुत्र मुस्ताक ओर से साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि अलाउद्दीन, अय्यूब, शाहरुख और सोनू ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए दस्तावेज लिए थे। एक्सिस बैंक में खाता खुलवाने के बाद पासबुक, एटीएम कार्ड अलाउद्दीन ने अपने पास ही रख लिए थे। इन्होंने साइबर ठगी की रकम इसी खाते में मंगवाई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई और साइबर ठग अलाउद्दीन के गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 29 जुलाई को लोहिया नगर क्षेत्र जाकिर हुसैन कालोनी निवासी अलाउद्दीन व मवाना क्षेत्र गांव पहाड़ पुर निवासी सोनू को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर लोहिया नगर क्षेत्र में डंपिंग ग्राउंड के एक खड़े में छिपाकर रखे गये सात चेकबुक, ग्यारह एटीएम कार्ड, आठ पासबुक, दो आधार कार्ड और दो पेनकार्ड बरामद किए गए। बुधवार दोपहर को दोनों अभियुक्तों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
—————————————————–
