दौराला पुलिस ने तीन नशा तस्कर किये गिरफ्तार

(जिला ब्यूरो कार्यालय)। मेरठ (उत्तर प्रदेश), ओडिशा,और आंध्र प्रदेश से गांजे लाकर मेरठ, नोएडा, हापुड़, गाजियाबाद व मुजफ्फरनगर में सप्लाई करने वाले तीन नशा तस्करों को दौराला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों नशा तस्करों से पुलिस ने 469 किलोग्राम गांजा, चोरी की दो लग्ज़री गाड़ी तथा कुछ वाहनों के फर्जी कागजात व नंबर प्लेट भी बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन तांड़ा ने जानकारी दी है कि दौराला थाना पुलिस व स्वाट टीम द्वारा चैकिंग के दौरान लावड़ के पास काली नदी पुल पर दो लग्ज़री गाड़ियों की तलाशी लेने पर 469 किलोग्राम गांजा सहित दोनों चोरी की गाड़ियों को कब्जे में ले लिया और तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर पूछताछ में तीनों की पहचान नशा तस्कर अमान निवासी शौकिन गार्डन, आरिफ श्याम नगर व सलीम मजीद नगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ के रुप में हुई है। यह तीनों नशा तस्कर करीब 5 वर्षों से नशे का कारोबार कर रहे थे। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के बारे में अन्य जानकारी भी जुटाई जा रही है कि नशा तस्करी करने के इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
—————————————————–
————————————————–
