मुठभेड़ में गोली लगने से घायल गोतस्कर गिरफ्तार

(जिला ब्यूरो कार्यालय)। मेरठ (उत्तर प्रदेश), थाना पुलिस व स्वाट टीम और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ में घायल एक गोतस्कर सहित चार गो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गो तस्करों से एक अवैध तमंचा,गोकशी के लिए लाई गई एक गाय व गोकशी के उपकरण भी बरामद किए है। पुलिस टीम को गश्त के दौरान गांव पीपली खेड़ा के जंगल में कुछ संदिग्ध लोग दिखे तो पुलिस टीम ने उन्हें बुलाया। पुलिस को देख गो तस्करों ने भाग निकलने के लिए फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी में एक गोतस्कर के पैर गोली लगने से घायल हो गया। पहचान होने पर घायल गो तस्करों 25 हजार का इनामी रफीक सहित चार आरोपियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया जबकि छः आरोपी फरार हो गये। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों से एक तमंचा, गोकशी के लिए लाई गई एक गाय व गोकशी करने के उपकरण बरामद किए है।
————————————————
