
ग्रामीणों को कृष्णा पुजारी बन धोखा रहा कासिम गिरफ्तार
(जिला ब्यूरो कार्यालय)
मेरठ(उत्तर प्रदेश), कस्बा दौराला क्षेत्र गांव में पिछले कई वर्षों से एक मुस्लिम युवक मंदिर में पुजारी बनकर रह रहा था। दानपात्र की रकम कम मिलने पर ग्रामीणों ने शक होने पर इससे पूछताछ की। कुछ ग्रामीणों ने शक होने पर सूचना पुलिस को दी। पुलिस के आने पर मंदिर में फर्जी पुजारी बनकर रहने का खुलासा हुआ। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि कस्बा दौराला क्षेत्र ग्राम दादरी शिव मंदिर में कासिम नामक मुस्लिम युवक कृष्णा नाम से पिछले एक वर्ष से पुजारी बनकर ग्रामीणों को धोखा दे रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर इससे पूछताछ में खुलासा हुआ कि कृष्णा नाम का यह पुजारी बिहार के जिला सीतामढ़ी ग्राम कोइली रायपुर थाना नानपुर निवासी कासिम (36 वर्ष) है । और इसके पिता अब्बास वहां की एक मस्जिद मौलवी है। करीब 15वर्ष पहले पारिवारिक विवाद में इसने अपना घर छोड़ दिया था। काफी समय सम्पर्क नही होने के कारण परिवार वालों ने इसे मृत मान लिया था। दिल्ली में रहते हुए कासिम ने अपना नाम बदलकर कृष्णा पुत्र संतरपाल रख लिया था। इसके बाद पहचान छिपाकर करीब 9 वर्ष तक यह पंजाब के एक मंदिर में रहा जहां इसने पूजा-पाठ का तरीका सिख लिया। इसके बाद करीब एक वर्ष पहले यह दादरी गांव के शिव मंदिर में आकर पुजारी बन पूजा-पाठ करने लगा। लेकिन दान-पेटी की रकम में गड़बड़ी होने पर ग्रामीणों को कृष्णा पुजारी पर शक हुआ और उन्होंने उससे पूछताछ की। मामले की शिकायत पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कृष्णा पुजारी से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि यह बिहार निवासी कासिम है। इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। और पिछले 15 वर्षों में पहचान छिपाकर रहने के दौरान यह किस-किस के संपर्क में रहा है पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है।
——————————————————-
