उप कप्तान पुलिस (स्थानीय) को एस.एस.पी.मोगा द्वारा किया गया डी.जी.पी.डिस्क से सम्मानित।।

मोगा:(रिपेर्ट-हरपाल सहारन) बेहतर कार्य प्रदर्शन और कर्तव्य के प्रति समर्पण भावना का परिचय देते हुए उप कप्तान पुलिस (स्थानीय) को एस.एस.पी. मोगा द्वारा डी.जी.पी. डिस्क से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनहित में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रदान किया गया।

सम्मान समारोह के अवसर पर एस.एस.पी. मोगा ने कहा कि पुलिस विभाग में ऐसे अधिकारी न केवल विभाग का मान-सम्मान बढ़ाते हैं, बल्कि समाज में कानून के प्रति आमजन का विश्वास भी मज़बूत करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी उप कप्तान पुलिस इसी तरह निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे।

एस.एस.पी. ने कहा कि इस तरह के सम्मान उन अधिकारियों के हौसले को और मज़बूत करते हैं, जो दिन-रात जनसेवा और अपराध नियंत्रण में जुटे रहते हैं। विभाग को गर्व है कि उसके पास ऐसे कर्मठ और समर्पित अधिकारी कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *