मोगा, 28 अप्रैल 2025:(हरपाल सिंह सहारन )
शहर में लगातार बढ़ रही आग लगने की घटनाओं और गेहूं की कटाई के मौसम को देखते हुए मोगा नगर निगम प्रशासन ने आज बड़ा एक्शन लिया। नगर निगम के गेट और परिसर के अंदर अवैध रूप से खड़े वाहनों के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के आने-जाने में दिक्कत आ रही थी। इस समस्या को देखते हुए मेयर बलजीत सिंह चानी ने आज ट्रैफिक पुलिस को मौके पर बुलाकर सख्त कार्रवाई करवाई।
बताया गया कि ग्रामीण इलाकों से शॉपिंग करने आए लोग अपने वाहन नगर निगम के गेट और परिसर में खड़ा कर बाजार चले जाते हैं। कई-कई घंटे तक वाहन वहीं खड़े रहते हैं, जिससे निगम की गाड़ियों और खासतौर पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को निकलने में भारी परेशानी होती है।
मेयर बलजीत सिंह ने बताया कि इस संबंध में पहले भी कई बार ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब जब आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, तो निगम प्रशासन को मजबूर होकर खुद ट्रैफिक पुलिस को बुलाना पड़ा।
आज मौके पर पहुंचे ट्रैफिक इंचार्ज हरविंदर सिंह मंड और उनकी टीम ने गेट और परिसर में खड़े सभी वाहनों के चालान काटे। मेयर ने कहा कि जनता से बार-बार अपील की गई है कि वह निगम गेट के पास या अंदर वाहन खड़ा न करें ताकि इमरजेंसी सेवाएं बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चल सकें।
