लुधियाना:14 जनवरी 2025(पुपिंदर कुमार) संविधान निर्माता डा. बी.आर. अंबेडकर की जयंती पर प्रोफेसर मोहन सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव कुमार लवली ने अपने सहयोगियों के साथ जालंधर बाईपास स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उनके साथ एडवोकेट इंद्रजीत सिंह, मोहन बिरदी, एडवोकेट सुमन, रमा चौहान, जसवीर सिंह लुधियाना, सरपंच चरण दास तलवंडी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
इस दौरान बोलते हुए, लवली ने सभी से देश विरोधी ताकतों के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। जिन्होंने पहले श्री अमृतसर साहिब स्थित डा. अम्बेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया। इसी तरह उनकी मूर्ति के सामने लगे शीशे पर भी गलत शब्दावली लिखी गई ।

उन्होंने कहा कि हम डा. अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलकर ही अपना और समाज का कल्याण कर सकते हैं।
इसी प्रकार एडवोकेट इंद्रजीत सिंह व पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य मोहन विरदी ने भी सभी को डा. अंबेडकर की जयंती पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने समाज के हर वर्ग के हितों की रक्षा के लिए काम किया है।
