बेसाखी के पर्व पर राधे राधे ट्रस्ट की ओर से लगाया गया पहला रक्तदान कैम्प ।

आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी को नया जीवन देने में अहम भूमिका निभाता है -राजश्री शर्मा ।

बेसाखी के पर्व पर राधे राधे ट्रस्ट की ओर से लगाया गया पहला रक्तदान कैम्प ।

मोगा – ( प्रीति धारा )13 अप्रैल बेसाखी के उपलक्ष मे राधे राधे ट्रस्ट की ओर से पहला रक्तदान कैम्प नेहरू पार्क आईएमए हाल मे लगाया गया! राधे राधे ट्रस्ट की संथापिका राजश्री शर्मा ने कहा की लोगो का रक्तदान के प्रति इतना उत्साह देखने को मिला!
ओर 200 से ऊपर लोगो ने रक्तदान किया । उन्होंने बताया कि बैसाखी के दिन ही सिखों के 10वें गुरु गोविन्द सिंह जी ने 13 अप्रैल 1699 को खालसा पंथ की स्थापना की थी। धर्म की रक्षा करना और समाज की भलाई करने के लिए खालसा पंथ की स्थापना की गई थी। इसलिए समाज भलाई के लिए रक्तदान कैम्प लगाया गया ताकि इसका जरूरतमंदों को लाभ मिल सके ! इस रक्तदान कैम्प मे मोगा शहर की सभी सामाजिक संस्थाये अपना सहयोग देकर इस कैम्प को सफल बनाया ।
राधे राधे ट्रस्ट की टीम ने मोगा कि विधायक अमनदीप अरोड़ा को फूलों का गुलदस्ता ओर सम्मान चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया ।
इस सफल कार्य मे डाक्टर संजीव मित्तल , डाक्टर संजीव सैनी , रिशु अग्रवाल , भारत गुप्ता , विजय धीर , एस के बंसल , मनोज जैस्वाल, राजेश अरोड़ा , राकेश सितारा , सुशील मिड्डा , मनमोहन बिंद्रा , राजविंदर सिंह (उर्फ़ राजू ) सुखमान सिंगर , दविंदर सिंग्ज , परवीन गर्ग , पूनम अरोड़ा , रीटा बावा, गुरचरण कौर , नीतू गोयल , ममता मोंगा , परमजीत कौर , वेनिका लवली सिंगला आदि मौजूद थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *