पुलिस अधिकारियों ने शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
(ब्यूरो कार्यालय)
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), शुक्रवार दिनांक 14.03.2025 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा होली पर्व व रमजान माह दूसरे जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु नगर क्षेत्र में बनाये गये ड्यूटी प्वाईन्टो को चेक किया गया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

उन्होने क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों से कहा कि क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए बाजारों व भीड-भाड वाले स्थानों पर नियमित गस्त करे, संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग करे, जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/हुडदंग करने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करे।
उन्होंने आमजन से भी वार्ता कर बताया कि सभी लोग एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक खबर या कमेंट पोस्ट ना करें जिससे किसी भी धार्मिक भावनाएं आहत हों। किसी भी भ्रामक खबर की पुष्टि उच्चाधिकारीगण से करें। सभी मिलजुलकर सदभावना से त्यौहार मनाएं।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव, थानाध्यक्ष कोतवाली नगर अक्षय शर्मा, थाना प्रभारी खालापार महावीर सिंह चौहान सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
