मेरठ प्रेस क्लब में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, होली का त्यौहार।
मेरठ (उत्तर प्रदेश),बरसों बाद एक बार फिर मेरठ के प्रेस क्लब में होली मिलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेरठ भर के पत्रकारों के साथ अनेक राजनीतिक हस्तियां और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। रंग, गुलाल उड़ाते और डीजे पर बजते होली के गीतों पर नाचते गाते पत्रकारों का उत्साह प्रेस क्लब के होली मिलन समारोह में नई ऊर्जा, रंगों और उमंग का अनोखा नज़ारा प्रस्तुत कर रहा था।

पत्रकारों संग झूमे राजनेता और अधिकारी
कार्यक्रम में मेरठ प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष तथा वर्तमान में सूचना आयुक्त राजेंद्र सिंह, ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक, मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, पूर्व राज्य मंत्री सुनील भराला, संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण वशिष्ठ, सूचना उपनिदेशक सुमित कुमार, आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रबंध निदेशक मयंक गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार अमर उजाला के संपादक रहे नीरज कांत राही तथा भाजपा नेता आलोक सिसोदिया आदि सभी डीजे की ताल और ढोल थाप पर पत्रकारों के साथ फाग गीतों और होली की मस्ती में झूमते नजर आए।
समाज को समरसता का संदेश देती है प्रेस क्लब की होली
होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, सदभाव और भाईचारे को मजबूत करने का अवसर भी है। यह पर्व हमें छोटी-छोटी अनबन को भुलाकर नए सिरे से दोस्ती की शुरुआत करने की भी प्रेरणा देता है। प्रेस क्लब की होली के रंगीन माहौल में संगीत, उत्सव और आपसी भाईचारे का अनूठा संगम देखने को मिलता है, जहां सभी पत्रकार धर्म जाति से ऊपर उठकर आपस में मिलकर होली मनाते हैं।
पत्रकारों के होली मिलन समारोह में उपस्थित ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि मेरठ प्रेस क्लब के जीणोद्धार में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। पत्रकार प्रेस क्लब के लिए जो लिख कर देंगे, वह सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा। मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने घोषणा की कि वह अपनी विधायक निधि से 5 लाख रुपए प्रेस क्लब के जीणोद्धार के लिए देंगे। महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि नगर निगम के माध्यम से प्रेस क्लब में जितना भी काम कराया जा सकता होगा, जरूर कराया जाएगा।
प्रदेश के सूचना आयुक्त तथा प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रेस क्लब को खुलवाने के लिए जिस भी अधिकारी या मंत्री से बात करनी होगी वह बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वह मेरठ में प्रेस क्लब खुलवाने के पक्षधर है तथा उन्हें जो भी काम कहा जाएगा वह उसमें सहयोग करेंगे।
मेरठ प्रैस क्लब खुलवाने की मुहिम को शुरू करने वाले वरिष्ठ पत्रकारों तथा होली के कार्यक्रम की आयोजन समिति के सदस्यों दिनेश चन्द्रा, रवि शर्मा, इंद्र मोहन आहूजा, विनोद गोस्वामी, मुकेश गोयल, विकासदीप त्यागी, संजीव तोमर, पंकज शर्मा, नरेंद्र शर्मा, संदीप चौधरी, अतुल महेश्वरी तथा शाहीन परवीन आदि ने सभी अतिथियों तथा उपस्थित पत्रकारों का गुलाल लगाकर स्वागत किया। होली मिलन समारोह की व्यवस्था की जिम्मेदारी वरिष्ठ पत्रकार संजीव शर्मा द्वारा बखूबी निभाई गई। कार्यक्रम का संचालन नावेद खान तथा पत्रकार सागर राज ने किया।
प्रेस क्लब में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे जिनमें वरिष्ठ पत्रकार रवि बिश्नोई, संतराम पांडे, राजेंद्र चौहान, राजीव वशिष्ठ, अशोक गोस्वामी आदि के साथ उपज के महानगर अध्यक्ष अजय चौधरी, ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संजीव तोमर, ऑल जर्नलिस्ट एकता एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षांश भारद्वाज आदि के साथ सैकड़ो की संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।
