पुलिस द्वारा अवैध-शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा।।

पुलिस द्वारा अवैध-शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा।।
(जिला ब्यूरो कार्यालय)
मेरठ (उत्तर प्रदेश), लोहिया नगर थाना पुलिस वे स्वाॅट टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 13 पिस्टल, 436 मैगजीन व हथियार बनाने के उपकरण बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल की है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25000 रुपए पुरस्कार देने से सम्मानित करने की घोषणा की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन तांड़ा ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि लोहिया नगर थाना प्रभारी विष्णु कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि हुमायूं नगर की गली नंबर 3 में मुइज के मकान में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चल रही है।

इसके बाद थाना प्रभारी विष्णु कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर दबीश देकर अभियुक्त मुइस को गिरफ्तार कर 13 पिस्टल (.32 बोर), 436 मैगजीन, 150 ट्रिगर सहित हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए। पूछताछ के दौरान अभियुक्त से मुइज ने अपने भाई रमीज, फैज, राशिद और बुलंदशहर निवासी यशपाल, गोंडा निवासी राजकुमार का इस धंधे में जुड़े होने का खुलासा किया। पुलिस टीम फरार अन्य अभियुक्त की तलाश में गयी तभी पुलिस को सूचना मिली कि यशपाल व राजकुमार बिजली बंबा क्षेत्र में हथियार सप्लाई करने वाले हैं, पुलिस टीम ने इन दोनों अभियुक्तों को भी दो पिस्टल व 70000 रुपए सहित गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद इन्होंने पुलिस पूछताछ में बताया कि लोकेंद्र फौजी पुत्र बच्चू सिंह निवासी अलीगढ़, विनय पुत्र संजय, अजीत पुत्र सुनील, राजा पुत्र धर्मेंद्र निवासी अलीगढ़ व अमन तोमर को भी अपने गैंग का सदस्य बताया। पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *