मोगा मे आज बंद का ऐलान।एससी समाज द्वारा किया गया रोष प्रदर्शन।
मोगा -पंजाब (पहली ख़बर 24×7) हरपाल सहारन
श्री अमृतसर साहिब में बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ के मामले में वाल्मीकि समाज मे भारी रोष देखने को मिल रहा है।इसी कड़ी के तहत आज मोगा मे sc समाज की ओर से शहर में रोष मार्च निकाला गया और दुकानें पूरी तरह से बंद देखने को मिली।
वही रोष मार्च मोगा शहर के बाजारों से होते हुए मेन चौक जोगिंदर सिंह पर जा कर अपना रोष जाहिर किया।
आपको बता दें कि
26 जनवरी को जहां पूरा भारत, भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए देश का 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा था। वहीं एक युवक द्वारा अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट में स्थित डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा की तोड़फोड़ की गई। जिसके रोष स्वरूप SC समाज से संबंधित अनेक संगठनों ने सोमवार को जगह जगह अमृतसर की सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। और सोमवार को अमृतसर को बंद करवाया।
वहीं अब इसी कड़ी के तहत आज मोगा भी बंद किया गया है
वही नरेश बोहोत और कुलवंत राय ने जानकारी साँझा की और अपना रोष व्यक्त किया और आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की।
