नवनिर्वाचित मेयर,सीनियर डिप्टी मेयर,डिप्टी मेयर द्वारा महानगर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा।

महानगर नंबर 1लेकर आना मुख्य लक्ष्य::मेयर इंद्रजीत कौर

लुधियाना:नगर निगम में मेयर का पदभार संभालते ही महानगर की पहली मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर ने सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर,डिप्टी मेयर प्रिंस जोहर व नगर निगम आदित्य डेचलवाल के साथ सराभा नगर स्थित नगर निगम ज़ोन ड़ी कार्यालय में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।मेयर इंद्रजीत कौर,सीनियर डिप्टी मेयर राकेश मेयर व डिप्टी मेयर प्रिंस जोहर द्वारा नगर निगम अधिकारियों को सुचारू ढंग से कार्य करने की अपील की।ताकि नगर निगम कार्यालय में जनता को कार्य करवाने में कोई मुश्किल का सामना न करना पड़े।

मीटिंग दौरान संयुक्त कमिश्नर अंकुर महिन्द्रू,अभिषेक शर्मा,सहायक कमिश्नर नीरज जैन,सहायक कमिश्नर गुरपाल सिंह,मुख्य इंजीनियर रविन्द्र गर्ग,निगरान इंजीनियर रणजीत सिंह,निगरान इंजीनियर प्रवीण सिंगला,सुरिंदर सिंह,शाम लाल गुप्ता,एसटीपी विजय कुमार,सीएसओ अश्वनी सहोता व अन्य अधिकारी शामिल हुए।मीटिंग दौरान मेयर को चल रहे कार्यों संबन्धी अवगत करवाया गया।मेयर इंद्रजीत कौर ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य महानगर को नंबर 1पर लेकर आना है।उन्होंने जनता को अपने संदेश में कहा कि इस लक्ष्य को पूर्ण करने में नगर निगम का सहयोग करें।अपने आसपास को स्वच्छ रख नगर निगम का सहयोग करें।मेयर ने कहा पार्षद,नगर निगम अधिकारी व महानगर वासी मिलकर कार्य करेंगे।व महानगर में विकास हेतु प्रयास किये जायेंगे।।मेयर इंद्रजीत कौर,सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर,डिप्टी मेयर प्रिंस जौहर ने कहा पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता वाली राज्य सरकार “रंगला पंजाब” बनाने के लिए वचनबद्ध है।वहीं महानगर के विकास को यकीनी बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *