*नॉर्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप में सिम्मी स्पोर्ट्स और फिटनेस क्लब का विजय प्रदर्शन बरकरार*
खन्ना/लुधियाना , 22 अगस्त ( प्रोफेसर अवतार सिंह ):-हाल ही में संपन्न हुई 4th एस के एस ए नॉर्थ कराटे चैंपियनशिप जो कि पंजाब के नवांशहर में हुई में खन्ना के पीरखाना रोड पर स्थित सुप्रसिद्ध खेल और फिटनेस संस्था सिम्मी स्पोर्ट्स और फिटनेस क्लब जोकि अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच और खिलाड़ी सिम्मी बत्ता और पूजा गोयल की रहनुमाई में दिन प्रतिदिन खेलों के स्तर को ऊंचा उठने के लिए प्रयासरत रहता है के कराटे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने विजय अभियान को जारी रखा। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों से कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें की सिम्मी स्पोर्ट्स क्लब के भी 26 होनहार कराटे खिलाड़ियों ने इसमें भाग लेते हुए अपने योग्यता का दमदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा करके अपने कोच सिम्मी बत्ता की उम्मीद पर खरे उतरे और अपने माता-पिता और शहर का नाम रोशन किया ।इस टूर्नामेंट में सिम्मी स्पोर्ट्स एंड फिटनेस क्लब के खिलाड़ियों ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
इसमें दक्ष गोयल,प्रियलप्रीत, अमृतवाणी, जसकीरत ,रितिका गांधी,हेजल,हरसिमरन,जसमीत कौर ,हुनर ढड ,भाविका,राजवीर दत्ता, एवी शर्मा,दक्ष वधावन,निकेश जैन, माणिक सहोता, रिदित गर्ग ,एकमजोत सिंह वंश प्रताप,करण भंडारी , राघव शर्मा, जानया भाटिया, ने *गोल्ड मेडल* समर्थ मल्होत्रा, नव्या, राजसी दत्ता और राजवीर सिंह ने *सिल्वर मेडल* और दीक्षिता साही ने उम्दा फाइट करते हुए *ब्रॉन्ज मेडल* हासिल किए। इस चैंपियनशिप की एक खास बात यह रही कि सिम्मी स्पोर्ट्स क्लब के कई खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने अपने विरोधी को *एक भी स्कोर नहीं लेने दिया* ।इस मौके पर इस टूर्नामेंट में विशेष तौर पर पहुंचे *कैबिनेट मंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुखी* जी के द्वारा सिम्मी स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन के लिए *सिम्मी बत्ता और पूजा गोयल* को विशेष तौर पर *सम्मानित किया* ।इस मौके पर सिम्मी बत्ता और पूजा गोयल ने कहा कि खेलों और फिटनेस के प्रति उनके यह प्रयास आगे भी निरंतर ऐसे ही जारी रहेंगे और वह बच्चों को खेलो और पढ़ाई के साथ जोड़ते हुए उनको नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित करते रहेंगे और हमेशा की तरह इस चीज के लिए भी वचनबद्ध है कि वह लड़कियों और महिलाओं की आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने के लिए हमेशा से प्रयासरत रहेंगे।

इसमें दक्ष गोयल,प्रियलप्रीत, अमृतवाणी, जसकीरत ,रितिका गांधी,हेजल,हरसिमरन,जसमीत कौर ,हुनर ढड ,भाविका,राजवीर दत्ता, एवी शर्मा,दक्ष वधावन,निकेश जैन, माणिक सहोता, रिदित गर्ग ,एकमजोत सिंह वंश प्रताप,करण भंडारी , राघव शर्मा, जानया भाटिया, ने *गोल्ड मेडल* समर्थ मल्होत्रा, नव्या, राजसी दत्ता और राजवीर सिंह ने *सिल्वर मेडल* और दीक्षिता साही ने उम्दा फाइट करते हुए *ब्रॉन्ज मेडल* हासिल किए। इस चैंपियनशिप की एक खास बात यह रही कि सिम्मी स्पोर्ट्स क्लब के कई खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने अपने विरोधी को *एक भी स्कोर नहीं लेने दिया* ।इस मौके पर इस टूर्नामेंट में विशेष तौर पर पहुंचे *कैबिनेट मंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुखी* जी के द्वारा सिम्मी स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन के लिए *सिम्मी बत्ता और पूजा गोयल* को विशेष तौर पर *सम्मानित किया* ।इस मौके पर सिम्मी बत्ता और पूजा गोयल ने कहा कि खेलों और फिटनेस के प्रति उनके यह प्रयास आगे भी निरंतर ऐसे ही जारी रहेंगे और वह बच्चों को खेलो और पढ़ाई के साथ जोड़ते हुए उनको नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित करते रहेंगे और हमेशा की तरह इस चीज के लिए भी वचनबद्ध है कि वह लड़कियों और महिलाओं की आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने के लिए हमेशा से प्रयासरत रहेंगे।