सीसीएसयू की मूल्यांकन प्रक्रिया में खामियां
(जिला ब्यूरो कार्यालय)। मेरठ (उत्तर प्रदेश), चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की व्यवस्थागत खामियां पहले से देखने को मिलती रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा फिर भी कभी ठोस कदम नही उठाया गया। विश्वविद्यालय की एक बड़ी खामी फिर से देखने को मिली है। जिसमें प्रारंभिक परीक्षा के मूल्यांकन में बीएससी के छात्र को मात्र दो अंक ही मिले। छात्र ने विश्वविद्यालय के परिणाम को चुनौती देते हुए मूल्यांकन के लिए आवेदन कर दिया। जिसके बाद छात्र को 25 अंक मिले। दूसरे एक छात्र के 6 अंक से बढ़कर 35अंक हो गये। तीसरे छात्र को पहले 8 मिले मूल्यांकन के बाद 25 अंक मिले। इसी प्रकार कई छात्रों के मिले अंकों में गड़बड़ी से विश्वविद्यालय की मूल्यांकन प्रक्रिया की पोल खुल रही है। अब विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का ठीक से मूल्यांकन नही करने वाले परीक्षकों के कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही है।
