महिला सिपाही का हत्यारोपी पति गिरफ्तार

(जिला ब्यूरो कार्यालय)
बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), महिला सिपाही बिमलेश पाल की हत्यारोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतका सिपाही के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय से मुलाकात कर बताया उनकी बेटी बिमलेश का पति इन्द्रेश मोर्या उसको परेशान करता और अक्सर घर झगड़ा करता था। और अब इन्द्रेश ने उनकी बेटी की हत्या कर दी। मृतका की बहन ने बताया कि उसकी बहन का पति इन्द्रेश अक्सर मारपीट करता व बिमलेश को जान से मारने की धमकी देता था। और उसने अपना कहा कर दिया। इन्द्रेश ने उसकी बहन की हत्या कर दी। मृतका सिपाही के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इन्द्रेश मोर्या के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। आपको बता दें कि सुल्तानपुर निवासी सिपाही बिमलेश पाल वाराणसी के सुबेहा थाने में तैनात थी। चार दिनों से लापता होने के बाद उसका शव बांदा -बहराइच हाईवे पर बिंदौरा गांव क्षेत्र में झाड़ियों में पड़ा मिला। जिसे कोए नोंच रहे थे और चेहरा बुरी तरह जला हुआ था। राहगीरों की सूचना पर पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और वर्दी पर लगी नेम प्लेट से मृतका की पहचान महिला सिपाही बिमलेश पाल के रूप में हुई। पुलिस द्वारा शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। और पुलिस अधीक्षक ने आसपास का क्षेत्र सील करने व जांच के आदेश दिए। जिसके बाद पुलिस टीम ने महिला सिपाही की हत्या का खुलासा करते हुए उसके पति सिपाही इन्द्रेश मोर्या को गिरफ्तार कर लिया।
——————————————————–
