कांवड़ यात्रा में दंगा भड़काने वाले तीन आरोपी गिरफतार

(जिला ब्यूरो कार्यालय)
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), कांवड़ यात्रा के दौरान दंगा भड़काने वाले दो सगे भाइयों सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार बड़ी आतंकी घटना खुलासा किया है।
सोमवार को डीआईजी अभिषेक सिंह व एसएसपी संजय कुमार ने प्रैस वार्ता में बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में में व्हाट्स अप ग्रुपों द्वारा दंगा कराने की बड़ी साज़िश की जा रही थी। जिसमें मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद व मेरठ के व्हाट्स अप ग्रुपों में एक विभित्स विडियो व ओड़ियो प्रसारित कर दंगा भड़काने का प्रयास किया गया। जिसमें एक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि विडियो में बजरंग दल के लोगों ने ग्राम मंसूरपुर के मुस्लिमों के घरों में घुसकर बर्बरता से हत्या की जा रही है। जबकि प्रसारित की गयी विडियो वास्तव में पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ में अप्रैल 2024 में हुए हत्या काण्ड की है। जिसमें एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी व बच्चों को कुल्हाड़ी से काट दिया गया था। पुलिस ने इस विडियो के मामले में ककरौली निवासी दो सगे भाइयों नदीम व रहीस पुत्र सगीर व मंसूरपुर निवासी मनशेर पुत्र शफीक को गिरफ्तार कर कांवड़ यात्रा में दंगा कराने के बड़े मंसूबे को विफल कर दिया है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के मोबाइल फोनों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। और जिन व्हाट्स अप ग्रुपों पर यह विडियो प्रसारित की गयी है उनके एडमिन व सदस्यों की भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
——————————————————-
