पुरा महादेव देव मंदिर से मुजफ्फरनगर तक कांवड़ मार्ग का किया सर्वेक्षण

(जिला ब्यूरो कार्यालय )
मेरठ (उत्तर प्रदेश), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ के मोदीपुरम में शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। और अपनी श्रद्धा के साथ शिवभक्तों को नमन किया।
मोदीपुरम हाईवे पर मुख्यमंत्री योगी ने शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा के दौरान कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से लाखों शिवभक्त हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने -2 क्षेत्रों के अनेक शिव मंदिरों में जाकर जलाभिषेक करते हैं।इस कांवड़ यात्रा में युवा, बुजुर्ग, महिला व बच्चों की इतनी बड़ी संख्या में भागीदारी हमारी धार्मिक व सामाजिक आस्था को दर्शाती है।
उन्होंने कहा कि शिवभक्तों की इस कांवड़ यात्रा का सरकार भी पूरी आस्था के साथ सम्मान करती है। इसलिए प्रत्येक शिवभक्त की भी ज़िम्मेदारी बनती है कि वह भी इस कांवड़ यात्रा को परम्परा , शांति व गरिमा के साथ करें। किसी भी प्रकार की हिंसा व अव्यवस्था से दूर रहना सबकी जिम्मेदारी है। कांवड़ यात्रा को सुविधापूर्ण व सुरक्षित पूर्ण करने के लिए प्रशासन को पूरी तरह से मुस्तैद किया गया है। कांवड़ मार्ग में विश्राम केलिए पंडाल, चिकित्सा सुविधा, पेयजल व खान-पान आदि की सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की गयी है। इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि किसी भी शिवभक्त को कोई परेशानी न हो।
उन्होंने कहा कि इस कांवड़ यात्रा को बदनाम करने व उपद्रव करने वालों पर सीसीटीवी कैमरों व पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी निगरानी की जा रही है। भक्ति व आस्था के खिलाफ उपद्रव करने वालों को बख्शा नही जायेगा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान राज्य सभा सांसद ड़ाॅ०लक्ष्मीकांत वाजपेयी, उर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व विधायक संगीत सोम, जिला सहकारी बैंक चैयरमेन विमल शर्मा, पूर्व चेयरमैन मनिंदर पाल सिंह, जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, कमिश्नर ड़ाॅ० हषिकेश भास्कर यशोदा, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी वीके सिंह, एसएसपी विपिन तांड़ा, सीड़ीओ नूपुर गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील भराला आदि मौजूद रहे।
———————————————————
