इंटरनेट मीडिया अश्लील पोस्ट डालने के आरोप में दो बहनों सहित चार गिरफतार।।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
संभल (उत्तर प्रदेश), इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अश्लील रील पोस्ट कर धन कमाने व फालोवर्स बढ़ाने वाली दो बहनों सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि चारों आरोपी धन कमाने व फालोवर्स बढ़ाने के लालच में इंटरनेट मीडिया पर अश्लील भाषा का प्रयोग कर रील बनाकर प्रसारित करते थे। लड़कियों द्वारा इंटरनेट मीडिया पर गाली-गलौज व अश्लीलता फैलाई जा रही थी। पिछले छह महीनों से दोनों बहनें मेहरूनिशा व महक व हिना और जर्रार आलम अश्लील इशारों, गाली-गलौज और अभद्रता वाली विडियो अपलोड कर रहे थे। इस प्रकार की विडियो से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ने को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर असमोली थाने में आरोपी बहनों सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई की गयी। जिसके बाद चारों आरोपियों को सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उनको जमानत मिल गई।
इंटरनेट मीडिया अश्लील पोस्ट डालने के आरोप में दो बहनों सहित चार गिरफतार।।
