मेरठ प्रेस क्लब में संयुक्त पत्रकार मंच द्वारा ध्वजारोहण 

मेरठ प्रेस क्लब में संयुक्त पत्रकार मंच द्वारा ध्वजारोहण 

(ब्यूरो कार्यालय)

मेरठ (उत्तर प्रदेश),स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरठ प्रेस क्लब में संयुक्त पत्रकार मंच द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मौजूद सभी पत्रकारों ने मंच के अध्यक्ष रवि शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार इन्द्र मोहन आहूजा व सुरेश चंद शर्मा के साथ ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश चन्द्रा ने किया।
ध्वजारोहण कर सभी पत्रकारों और पत्रकार संगठनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए संयुक्त पत्रकार मंच के अध्यक्ष रवि शर्मा ने कहा कि आजादी की लड़ाई से अब तक देश को आगे बढ़ाने में पत्रकारों ने हमेशा अपनी जिम्मेदारी निभाई है।

उन्होंने कहा कि देश के बाहर के दुश्मनों से देश की सुरक्षा सेना जवान कर रहे हैं, तो देश के भीतर बैठे भ्रष्टाचारियों से पत्रकार मुकाबला कर रहे हैं। उन्होंने कहा आजादी का यह दिन देश के शहीदों के साथ उन शहीद पत्रकारों को भी नमन करने का है, जिन्होंने अव्यवस्थाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ने में अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया।
ध्वजारोहण के आज के कार्यक्रम में मुकेश गोयल, रामबोल तोमर, अनिल पुरोहित, अशरद वारसी, विकास दीप त्यागी, विभूति रस्तोगी, विजय वर्मा, राजीव शर्मा तथा शाहीन परवीन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *