भारत तेजी से शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने की ओर अग्रसर : पीएम मोदी
बेंगलुरु में पीएम मोदी लोगों को संबोधित करते हुए
( ब्यूरो रिपोर्ट ) बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत इकोनॉमी बताने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को जवाब में बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था वैश्विक स्तर 10 वें स्थान से शीर्ष 5 पर आ चुकी है। और आने वाले समय में शीध्र ही भारत शीर्ष तीन में से बन जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में एक्सप्रेस ट्रेनों, मेट्रो, विभिन्न क्षेत्रों में विकास, बुनियादी ढांचे के विकास, जलमार्गों, प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में वृद्धि आदि विकास के क्षेत्रों में तेजी से तरक्की कर रहा है। यदि मेट्रो रेल नेटवर्क की बात की जाये तो वह 24 शहरों में 1000 किलोमीटर से भी ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है। जिससे भारत की दुनिया के तीसरे स्थान पर मेट्रो नेटवर्क में गिनती होने लगी है। 2014 से पहले आटोमोबाइल निर्यात 16 अरब डॉलर से बढ़कर दुगने से भी ज्यादा हो गया है वहीं इलैक्ट्रोनिक निर्यात भी 6अरब डालर से बढ़कर 38अरब डालर हो गया है। और 2014 से पहले कुल निर्यात 468 अरब डॉलर था लेकिन अब 824 अरब डॉलर है। जैसे-जैसे देश तेजी से तरक्की कर रहा है उसी गति से गरीबों व वंचितों का जीवन भी बदल रहा है। अब भारत का प्राथमिक तकनीकी में आत्मनिर्भर बनकर ने उत्पादों में विकास की गति तेज करने का समय आगया है। भारत द्वारा एआई के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने से सेमीकंडक्टर मिशन की गति भी बढ़ रही है।और जल्द ही भारत को “मेड़ इन इंडिया” चिप मिल जायेगी।
उन्होंने कहा आपरेशन सिंदूर को सफल बनाने में भारतीय तकनीक व मेक इन इंडिया की मुख्य भूमिका है। जिससे भारत की शक्ति के सामने पाकिस्तान के हौंसले पस्त हो गये और कुछ ही घंटों में उसने भारत के सामने घुटने टेक दिए। भारत ने इन उपलब्धियों से आत्मनिर्भर हो कर ही अपने हर संकल्प को मजबूत किया है।
