भारत ने आपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमान मार गिराए
। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह
(ब्यूरो रिपोर्ट)
बेंगलुरु : वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने आयोजित व्याख्यान में तीन माह पहले भारतीय वायुसेना द्वारा हवाई हमलों से पाकिस्तान के नुकसान को सार्वजनिक किया।
एयरचीफ मार्शल ने राजनीतिक इच्छाशक्ति को आपरेशन सिंदूर के सफल होने का प्रमुख कारण बताते हुए कहा कि इस दौरान भारत-पाकिस्तान दोनों का ही नुकसान हुआ है। जिसमें सीमा के पास आतंकवादी मुख्यालय व ठिकानों को नष्ट किया गया। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान 5 लड़ाकू विमानों सहित एप निगरानी विमान को भी नष्ट कर दिया। और स्लाइड शो के दौरान एड़ब्लूसी हैंगर के दृश्य दिखाए। जिसमें पाकिस्तान के नुकसान की पुष्टि हो रही है। उन्होंने कहा सेना का यह आपरेशन पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गये 26 भारतीयों का बदला है। पाकिस्तान से संघर्ष समाप्त किये जाने पर उन्होंने कहा कि हमारी इस कार्यवाही का मुख्य उद्देश्य आतंकवादियों को सबक सिखाना था। अब आतंकी हमारे देश में कुछ भी करने से पहले हो बार सोचेंगे। और किसी कार्यवाही केबाद यदि हमारा उद्देश्य पूर्ण हो जाये तो कार्इयवाही जारी रखने के बजाय उसे रोकने के अवसरों को तलाशना चाहिए।
उन्होंने कहा पुलवामा हमले के बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक की कोई तस्वीर उपलब्ध नही थी। और इसी कारण हम अपने लोगों को यह साबित नही कर पाये कि हमने क्या हासिल किया। और यह एक मुद्दा बन गया। खुफिया जानकारी के अनुसार पाकिस्तान का भारी नुक्सान हुआ और बड़ी संख्या में आतंकवादी भी मारे गये। लेकिन हमारे द्वारा किसी स्पष्टीकरण नही दिया जाना हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है। लेकिन कुछ विडियो मिल जाना हमारे लिए खुशी की बात है।
उन्होंने हमलों की पुष्टि के लिए इलैक्ट्रोनिक ट्रैकिंग डाटा का हवाला दिया और इस दौरान पाकिस्तान की ओर से यूएवी, ड्रोन और कुछ मिसाइलें भारतीय सीमा में गिरी। लेकिन किसी प्रतिष्ठान को कोई नुक्सान नही पहुंचा।
