रक्षाबंधन पर महिलाओं को तीन मिलेगी मुफ्त यात्रा
(ब्यूरो कार्यालय)
लखनऊ (उत्तर प्रदेश), रक्षाबंधन के त्यौहार पर उतर परिवहन निगम की बसों पहली बार महिलाओं के साथ एक सहयात्री को भी मुफ्त यात्रा करने को मिलेगी। परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में आठ अगस्त से दस अगस्त रात्रि बारह बजे तक मुफ्त यात्रा करना मान्य होगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन के त्यौहार पर कई वर्षों से महिलाओं व बहन-बेटियों को सामान्य, डीलक्स,व वातानुकूलित बसों में सुविधाजनक यात्रा कराने के लिए सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व यात्रियों को असुविधा होने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने रक्षाबंधन के त्यौहार पर महिलाओं व बहन-बेटियों को मुफ्त व सुविधाजनक यात्रा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी धन्यवाद किया है।
